Random Video

Smriti Irani का Congress पर वार, कहा - Rahul Gandhi डरपोक ना होने का ढोंग करते हैं| BJP| PM Modi

2023-03-28 1 Dailymotion

राहुल गांधी की सांसदी जाने के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है. वहीं बीजेपी भी शांत नहीं है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लगातार घेर रही है. आज (28 मार्च) सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे हैं. जबकि पीएम ने हमेशा कहा है कि आप मेरा चाहे जितना अपमान करना है करिए, लेकिन देश का अपमान मत करिए.

#RahulGandhi #SmritiIrani #PMModi #Democracy #Parliament #BJP #Congress #CambridgeUniversity #Cambridge #Defamation #SuratCourt #RahulGandhiDisqualified #HWNews